मधेपुरा, मई 21 -- मधेपुरा, निज प्रतिनिधि । भारतीय शिक्षण मंडल, मधेपुरा इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारत बोध विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विश्वनाथ विवेका ने की। कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत के प्रमुख नवीन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मुक्ति अंग्रेजियत से आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा के आलोक में शक्षिा का भारतीयकरण समय की मांग है।कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सद्धिेश्वर काश्यप ने कहा कि यदि शिक्षा नीति में भारतीय जीवन-मूल्य एवं सांस्कृतिक अस्मिता को प्राथमिकता दी जाए तो भारत-बोध जागृत और विकसित होगा। कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. राजीव मल्लिक ने बल दिया कि शिक्षा में भारत-बोध के संवर्धन के लिए परंपरा से संबंध और सांस्कृतिक समृद्धि का समावेश अनिवार्य है। डॉ....