समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- शिवाजीनगर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और बाल संसद के सदस्यों ने एक साथ मिलकर मौलाना आजाद के योगदान को याद किया तथा आधुनिक शिक्षा प्रणाली में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा, मध्य विद्यालय बल्लीपुर, प्राथमिक विद्यालय कानखरिया और प्राथमिक विद्यालय गायघाट हरिजन टोल सहित कई विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राथमिक विद्यालय कानखरिया में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र...