रांची, दिसम्बर 19 -- कर्रा, प्रतिनिधि। चाणक्य डीएवी पब्लिक स्कूल लोधमा का वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सत्यनारायण चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु, लोधमा टीओपी प्रभारी एसआई निशा कुमारी, पंचायत मुखिया मंजुला उरांव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अयोध्या केशरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, वहीं छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न मनमोहक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे अनमोल पूंजी है, जिसे कोई छीन नहीं सकता। अच्छे संस्कार बचप...