सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा क्षेत्र के अंतर्गत देवाढ गांव मे ज्ञान गंगा जन कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एक दिवसीय शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम निषाद बस्ती देवाढ़ में संजय कुमार निषाद युवा समाज सेवी के नेतृत्व रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज बहादुर बिंद सेवा निवृत्त शिक्षक संरक्षक ज्ञान गंगाजन कल्याण संस्थान रहे। बिंद ने बताया कि निषाद समाज में आज भी शिक्षा का स्तर बहुत गिरा हुआ है शिक्षा पर सुधार करने की जरूरत है। कार्यक्रम के वक्ता व अध्यक्ष वृंदा प्रसाद निषाद पूर्व जिला पंचायत ने कार्यक्रम मे आऐ हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की जरूरत है। कार्यक्रम को संजय कुमार निषाद युवा समाजसेवी ने संबोधित करते हुए आए हुए सभी जन मानस एवं अत...