कोडरमा, जुलाई 21 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। सुदूरवर्ती राजाबर पंचायत के बैगना गांव के सात गरीब बच्चों की पढ़ाई अब नहीं रुकेगी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन बच्चों का राज्य प्लस टू संपोषित उच्च विद्यालय बासोडीह में नि:शुल्क नामांकन किया गया। पहल में जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी, विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, समाजसेवी मनोज भगत और विद्यालय प्राचार्य बसंत मेहता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों के अनुसार, बैगना समेत आसपास के इलाकों में कई अभिभावक नामांकन शुल्क तक जुटाने में असमर्थ थे। बच्चे पढ़ाई छोड़ने की कगार पर थे। मामले की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कदम उठाया। विद्यालय प्राचार्य बसंत मेहता ने बच्चों की सूची बनाकर अभिभावकों से संपर्क किया। विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव और समाजसेवी मनोज भगत ने नामांकन का खर्च वहन करने की...