लखीसराय, जनवरी 30 -- लखीसराय। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर से राजद विधायक सह अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कमेटी विधानसभा स्थल अध्ययन यात्रा सभापति सतीश कुमार एवं नवादा जिले के रजौली से राजद विधायक सह कमेटी सदस्य प्रकाश वीर दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को जिला अतिथि गृह में डीएम एवं एसपी सहित विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ विकास की समीक्षा बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता का आयोजन कर सभापति ने बैठक की जानकारी के साथ वर्तमान एनडीए सरकार पर जोरदार हमला करते हुए सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा तक की मांग कर डाला। सतीश कुमार ने बताया की समीक्षा के दौरान जिले में एससी/एसटी समाज के लोगों को सरकार द्वारा दी गई पर्चा से संबंधित जमीन पर दबंग का कब्जा की जानकारी मिला। हालांकि पदाधिकारी ने मामले में शत प्रतिशत उपलब्...