पटना, नवम्बर 18 -- गंगा देवी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को एआई पर रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत हुई है। 12 दिवसीय इस कोर्स का उद्घाटन आईआईटी पटना के निदेशक टीएन सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा को नया आयाम दे रहा है। वर्तमान समय की मांग के साथ इसकी जानकारी सभी छात्रों को होनी चाहिए। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो. विजय लक्ष्मी ने किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए एआई के महत्व को समझना होगा। इसलिए इस कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक आईआईटी पटना के प्रोफेसर डॉ. एसके परिदा ने एआई के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिनय कुमार सिंह ने इस कोर्स की जानकारी दी। मौके पर कॉलेज की कई शिक्षिका मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...