हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर का 30वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसका उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षित और संस्कारित होकर अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। उन्होंने श्री गुरु राम राय मिशन के शिक्षा, चिकित्सा एवं सेवा क्षेत्र में योगदान को भी सराहा। श्रीमहंत देवेंद्र दास ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ संस्कृति और खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। इस मौके पर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद आचार्य, स्वामी ब्रह्मानंद, कृष्णमूर्ति और प्रधानाचार्य सचिन जोशी भी मौजूद...