मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी। शहर के डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा वूमेंस कॉलेज में ई-सेल मोतिहारी के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार ,इंजीनियरिंग कॉलेज ई - सेल मोतिहारी के फैकल्टी इंचार्य प्रो़ चंद्रशेखर सिंह चंदेल व कॉर्डिनेटर नवीन कुमार ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने ई-सेल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल छात्राओं के आत्मनिर्भरता व उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाएं और समाज में सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यक्रम के दौरान ई-सेल के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को विभिन्न उद्यमिता अवसरों, स्टार्टअप ...