देहरादून, जुलाई 8 -- गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को ब्लूमिंग बर्डस स्कूल गढ़ी कैंट में शिक्षक सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। इस दौरान आचार्य डा. बिपिन जोशी की ओर से समाज में नैतिकता फैलाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ युवाओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाना जरूरी है। उन्होंने बच्चे को कुम्हार की मिट्टी बताते हुए संस्कारों द्वारा चरित्र निर्माण के मंत्र बताए। अनुशासन और नैतिकता को चरित्र निर्माण की कुंजी बताते हुए इसे जीवन का आधार बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वसंत उपाध्यक्ष ने कहा कि नैतिकता शिक्षा को सही दिशा में लगाने का काम करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...