अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। शहर में संचालित न्यू फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को एकेडमी की दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। समीर इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सभासद कमर नकवी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण साबित होती हैं। इन्हीं प्लेटफार्म के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने के मौके मिलते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से कोई सचिन तेंदुलकर बनकर निकलता है तो कोई मोहम्मद शमी बनकर खुद को साबित करता है। पूर्व खिलाड़ी हर्ष ने इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर करते रहने की बात कही। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन के लिए बहुत जरूरी है। बच्चे खेलों में भी अपना कैरियर तलाश कर सकते हैं। एकेडमी डायरेक्टर इकबाल अहमद खां ने आखिर में सभ...