मेरठ, दिसम्बर 10 -- मेरठ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दर्शा रहे हैं। कबड्डी को पहले पारंपरिक खेल माना जाता था। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी प्रतिभा दिखा रहे हैं। यह बातें अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी बागपत के नितिन तोमर ने कंकरखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स प्लेनेट डिफेंस एकेडमी में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कही। इंडियन नेवी कबड्डी कोच नितिन तोमर ने कहा युवाओं को शिक्षा के साथ कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्स प्लेनेट में कबड्डी कोर्ट का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। निदेशक आदिल, आशीष सिरोही, अमित चौधरी, प्रिय चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...