विकासनगर, दिसम्बर 15 -- विकासनगर, संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दर्शन एवं पृष्ठभूमि पर राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। शिक्षाविदों ने पुरानी शिक्षा व्यवस्था एवं वर्तमान शिक्षा प्रणाली के बीच के अंतर पर चर्चा की। इसके साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गठन, उद्देश्य समेत अन्य क्रियाकलापों पर विचार-विमर्श किया। मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी महेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए जिला और खंड स्तर पर नियमित रूप से वेबिनार और विचार गोष्ठियों का आयोजन आवश्यक है ताकि छात्र व शिक्षक दोनों इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है। व...