आजमगढ़, मई 16 -- अमिलो। अंसार गर्ल्स इंटर कालेज मुबारकपुर में गुरुवार को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में कक्षा छह से इंटरमीडिएट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को छात्राओं को पालिकाघ्यक्ष डॉक्टर सबा शमीम द्वारा प्रशस्ति और मेडल देकर सम्मानित किसा। मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका मुबारकपुर की अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। शिक्षा से ही जीवन का हर सपना पूर्ण किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जाहेदा सुंबुल, मसूद अहमद, असलम सेठ, पूनम राय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...