कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर। फिक्की फ्लो द्वारा मर्चेंट चेंबर में भारत के बदलते शिक्षा परिदृष्य पर चर्चा आयोजित की गई। फिक्की अध्यक्ष कृति श्राफ के नेतृत्व में आयोजित सत्र में अभिभावकों और छात्रों के लिए उपलब्ध शिक्षा विकल्पों में हो रहे बदलावों पर ध्यान केंद्रित किया गया। पैनल में पुलकित मारवाह, (मास्टर्स यूनियन), प्रो. मोइत्रयी दास ( फअलेम यूनिवर्सिटी), डॉ.ऋतु शर्मा, हरीष संदुजा ने भाग लिया। उन्होंने आईआईटी और आईआईएम जैसे पारंपरिक संस्थानों से हटकर उदार विश्वविद्यालयों, निजी संस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विकल्पों की ओर हो रहे बदलावों पर चर्चा की। सत्र की अध्यक्षता राधिका गुप्ता, साक्षी भारतीय, कशिश अग्रवाल ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...