गाजीपुर, दिसम्बर 12 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा की बदौलत आप जिस ऊंचाई पर जाना चाहते हैं आप पहुंच सकते हैं। आपको कोई रोक नहीं सकता है। शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगा। उक्त बाते सूबे के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं प्रबुद्ध जनों से चर्चा के कार्यक्रम में कहीं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रत्येक छात्र को शिक्षा के माध्यम से अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिससे वे नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकें और अधिक सफलता प्राप्त कर सकें। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन में वाराणसी में प्रतिभा कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को...