शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने राजकीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, स्टाफ की उपलब्धता, छात्र संख्या और प्रोजेक्ट अलंकार सहित अन्य बिंदुओं पर प्रधानाचार्यों से विस्तृत जानकारी ली। डीएम ने कहा कि बैठक का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कक्षा के छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमता के आधार पर श्रेणियों में विभाजित किया जाए और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सामान्य स्तर तक लाया जाए। अध्यापकों से नवाचार के साथ पढ़ाने, छात्रों को गोद लेकर उनकी प्रगति स...