अल्मोड़ा, मई 15 -- सोमेश्वर, संवाददाता। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की पार्टी कार्यालय सोमेश्वर में हुई। बैठक में न्याय पंचायतों के अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को उठाया। स्वास्थ्य, शिक्षा आदि व्यवस्थाओं की बदहाली पर आक्रोश जताया। गुरुवार को हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन सिंह भंडारी ने सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने, सरकार की जन विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए। बैठक में कार्यकर्ताओं ने पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, बदहाल सड़कों आदि समस्याओं को उठाया। इसके अलावा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना की सराहना भी की। यहां पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजू भट्ट, युवा कांग्रे...