दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। शिक्षा स्वास्थ्य एवं सेवा प्रकल्पों से मठ-मंदिर व न्यास समिति जुड़े। न्यास पर्षद कार्यालय अब तीर्थ भवन के नाम से जाना जायेगा। ये बातें धार्मिक न्यास समागम के दौरान मां श्यामा मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा एवं पचाढ़ी महंत मौनी बाबा से अभिनंदित होने पर न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने कही। उन्होंने न्यास समिति एवं मठ-मंदिरों द्वारा शिक्षा व सेवा प्रकल्पों को बढ़ाए जाने की सराहना की। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ. संतोष पासवान ने मां श्यामा संदेश स्मारिका भेंट की। मौके पर उज्ज्वल कुमार भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...