आगरा, मई 9 -- आगरा। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की ओर से शुक्रवार को इंडस्ट्री-एकेडमिया कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में इंडस्ट्री और एजुकेशन के साथ आने पर होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी साझा की गयी। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीसी होटल्स, टैलेंट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट निलेश मित्रा, सीआईआई के सलाहकार प्रवीण रॉय, एचक्यू वीएफएक्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राजीव शर्मा और एजुकेशन कंसल्टेंट सिद्धांत बेदी ने किया। निलेश मित्रा ने कहा जो बिजनेस लोगों और उनके अनुभवों पर आधारित होते है, उसमें केवल वर्तमान के लिए ट्रेनिंग देना काफी नहीं होता है। हमें भविष्य की स्किल को भी समझना होगा। ऐसे कार्यक्रम यह सुनिश्चित क...