नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मंगलवार को नवाचार और कौशल के अंतर को पाटने के लिए द्वितीय राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने की। जीबीयू के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफलता उन्हीं संस्थानों को मिलेगी जो शिक्षा, उद्योग और शासन के बीच सेतु का कार्य करेंगे। इस मौके पर 34 से अधिक उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...