वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। प्रख्यात शिक्षाविद्, साहित्यकार और शायर नौमान हसन खान को शिक्षा, साहित्य और समाज-सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। तिलभंडेश्वर-रेवड़ी तालाब की अल महमूद सोसाइटी ने गुरुवार को नौमान को यह सम्मान दिया। नौमान खान बनारसी संस्कृति, गंगा-जमुनी तहजीब और बुनकर अंचल पर आधारित उनके लेख को विशेष सराहना मिली है। हाल ही में उनकी पुस्तक हाफ ऑटोबायोग्राफी नुकूशे कारवां का लोकार्पण नागरी नाटक मंडली में हुआ था। इसे पाठकों से भरपूर प्रशंसा मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...