बिहारशरीफ, जनवरी 13 -- शिक्षाविद थे सर गणेश दत्त : सर गणेश दत्त सिंह बिहार के प्रमुख शिक्षाविद्, वकील और प्रशासक थे। जिन्हें आधुनिक बिहार के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। ब्रिटिश शासनकाल के दौरान वे बिहार और उड़ीसा प्रांत के स्थानीय स्वशासन मंत्री रहे और वर्ष 1923 से 1937 तक लगातार 14 वर्षों तक इस पद पर कार्य किया, जो उस समय एक रिकॉर्ड माना जाता है। उनके कार्यकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और रांची स्थित कांके मानसिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। सर गणेश दत्त सिंह सामाजिक रूप से भी अत्यंत संवेदनशील थे। उन्होंने अपने वेतन का बड़ा हिस्सा छात्रवृत्तियों और जनकल्याण के कार्यों में दान किया और पटना विश्व...