बेगुसराय, अगस्त 4 -- बेगूसराय। सुदामा देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्मृतिशेष रामसागर सिंह भूतपूर्व शिक्षक, उपन्यासकार, कवि, लेखक, सह एस.एस मिशन स्कूल के संस्थापक की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम सुंदरकांड से प्रारंभ हुआ। अध्यक्षता श्रीराम कृष्ण यादव ने की। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि दिवंगत राम सागर सिंह के बताए गए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर श्री कृष्ण सिंह (पूर्व विधायक)ने राम सागर सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राम सागर बाबू सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में अंतिम क्षण तक पालन किया। मौके पर चंदन ठाकुर, जनकवि दीनानाथ सुमित्र ,राजेश कुमार, मुकेश कुमार प्रियदर्शी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रूपक कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...