हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र शिक्षाविद् व अवकाश प्राप्त अध्यापक भगवान प्रसाद सिन्हा के निधन से शोक व्याप्त हो गया है। वे 85 वर्ष के थे। स्व. सिन्हा का आदर्श उच्च विद्यालय सराय में योगदान के बाद लंबे समय तक अध्यापकीय जीवन वहीं बीता। अंग्रेजी एवं हिंदी के मर्मज्ञ, विद्वान एवं वक्ता भगवान प्रसाद सिन्हा 2002 में उच्च विद्यालय सेंदुआरी से अवकाश प्राप्त किए। छात्रों एवं समाज के बीच प्रतिष्ठित, अनुशासित एवं विद्वत छवि वाले भगवान प्रसाद सिन्हा के निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन पर हाजीपुर एवं वैशाली जिले के लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में डॉ मधुसूदन सिंह, बी के सिंह, अरुण कुमार सिंह वार्ड पार्षद, डॉ अजीत कुमार, डॉ पंकज कुमार,अनिल कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, बब्लू सिंह प्रो अमरेश, ...