लखीमपुरखीरी, जून 1 -- घर से बिजुआ ब्लाक के करसौर विद्यालय ड्यूटी पर बाइक से जा रहे शिक्षामित्र पर पहले से घात लगाये बैठे हमलावरों ने धार दार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर ग्राम प्रधान का भतीजा 35 वर्षीय आरिफ अहमद पुत्र जमील अहमद बिजुआ ब्लाक के नौसर गुलरिया के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र है। जिनकी समर कैंप में करसौर विद्यालय में ड्यूटी थी। शनिवार 10 बजे घर से वह करसौर विद्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे। बताया जाता है कि मुड़िया के पास तटबंध पर पहले से घात लगाये बैठे हमलावरों ने लाठी डंडे , बांका सहित धारधार हथियारो से उन पर अचानक हमला कर फरार हो गए। तटबंध पर निकल ...