लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- त्रिस्तरीय निर्वाचन नामावली के बृहद पुनरीक्षण 2026 के कार्य में शिक्षामित्रों को बीएलओ न बनाने की मांग को लेकर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की मितौली ब्लाक इकाई ने एसडीएम मधुसूदन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। ब्लाक अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने बताया कि बहुतायत शिक्षा मित्र अपने निवास स्थान के ही स्कूलों में कार्यरत हैं। इसके चलते स्थानीय स्तर पर ग्राम वासियों की ओर से निराधार आरोप लगाएं जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र को स्थानीय होने के कारण पंचायत चुनावों में बीएलओ कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए दिक्कतों को देखते हुए शिक्षामित्रों की समस्यायों के संबंध में एसडीएम मधुसूदन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर कुलदीप कुमार, राजेश त्रिवेदी, राजन श्रीवास्तव सहित काफी लोग मौजूद रहे।...