आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सोमवार को बीएलओ ड्यूटी परिवर्तन को लेकर नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट पहुंच कर अपनी मांगों के संबंध में अपर जिला अधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि बीएलओ के पद पर शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई थी। आदेश का पालन करते हुए कई शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों ने ड्यूटी प्राप्त कर क्षेत्र में 6-7 दिन कार्य भी कर लिया, लेकिन कुछ शिक्षक संगठनों द्वारा निर्वाचन पुनरीक्षण कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना किसी लिखित आदेश के ही शिक्षकों से बीएलओ ड्यूटी का बस्ता जमा कराकर शिक्षामित्र...