गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। शासन ने शिक्षामित्रों के स्थानांतरण फैसले को मंजूरी दे दी है। इससे शिक्षामित्रों में खुशी की लहर है। शासन के इस आदेश का जिले के शिक्षामित्रों दुष्यंत कुमार, रिजवान राणा, राजेश त्यागी, रिशिपाल, सुदेश तेवतिया, रामकिशोर गौतम ने स्वागत किया। दुष्यंत कुमार का कहना है कि शासन के इस फैसले से जिले के सैकड़ों शिक्षामित्रों को लाभ मिलेगा, जो लंबे समय से अपने गृह जनपद में तैनाती का इंतजार देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षामित्र हैं जो बाहरी जिलों से गाजियाबाद आते हैं। वहीं, महिला शिक्षामित्र हैं जिनकी शादी दूसरे जिलों में हुई है, मगर स्थानांतरण नहीं होने से मजबूरी में अपने घरों से अलग रह रही हैं या फिर रोजाना कई किलोमीटर का सफर कर आना-जाना करती हैं। शासन के इस फैसले से ऐसे शिक्षामित...