औरंगाबाद, जुलाई 31 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरु-रघुनाथपुर रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान में मंगलवार रात चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने संस्थान के कार्यालय और कंप्यूटर कक्ष के ताले तोड़कर कीमती सामान चुरा लिया। बुधवार सुबह संस्थान के संचालक कुंदन कुमार आर्य ने संस्थान का गेट खोला तो ताला टूटा पाया। जांच में पता चला कि चोरों ने स्मार्ट टीवी, मोटर पंप, गैस सिलेंडर, ट्रैक्टर की बैट्री और अन्य सामान चुरा लिया। अनुमानित नुकसान लाखों रुपए का बताया जा रहा है। कुंदन ने हसपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...