प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान और आईईआरटी जैसे शिक्षण संस्थानों ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और उन्हें सहारा दिया। बुधवार रात को पार्कों और खाली स्थानों पर ठहरे लोगों की सहायता की गई। शिक्षण संस्थानों ने श्रद्धालुओं को खाना, पानी, बच्चों को दूध देने से लेकर मोबाइल तक चार्ज करने में मदद की। विधि छात्र अभिनव मिश्र ने बताया कि इविवि के विधि संकाय के सामने बीएएलएलबी के छात्र-छात्राओं ने श्रद्धालुओं के लिए बिस्किट, चाय एवं पेयजल का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...