सहारनपुर, सितम्बर 5 -- नगर और देहात की शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। विद्यार्थियों ने सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वचन दिया। केएल जनता इंटर कालेज में प्रबंधक दीपक राज सिंघल और प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अनुपम वशिष्ठ ने शिक्षकों का महत्व बताया। इस दौरान शिक्षकों की सेवाओं को अमूल्य बताते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। बीआर कालेज ऑफ हायर एजुकेशन में सचिव जनार्धन त्यागी छात्र जीवन मे शिक्षक का महत्व बताया। इस दौरान प्राचार्य डॉ अभिलाष शर्मा, डॉ योगेंद्र त्यागी, डॉ ज्योति रानी, अंज़र उस्मानी, निधि त्यागी और मनु मेहरवाल आदि मौजूद रहे। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल तल्हेड़ी बुजुर्ग में शिक्षक दिवस पर केक काटा गया...