सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। वित्त विहिन शिक्षक का जीवन मजबूरियों मे काट रहा है । संस्थाएं कम पैसा दे रही हैं, क्योंकि प्रबंधकों के पास फीस के अलावा कोई स्रोत नहीं है। यह बातें एमएलसी लाल बिहारी यादव ने कहीं। वह क्षेत्र के गरिमा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक कालिका यादव के स्वास्थ्य खराब होने पर हाल जनने डडवा कला गांव देर शाम पहुचे थे। उन्होंने कहा सरकार समस्या को दूर करने के बजाय स्कूलों को बन्द कर रही है। गांव गांव कम्पोजिट मधुशाला खोल रही है। शनिवार की शाम नेता विरोधी दल लाल बिहारी ने निजी कार्यक्रम में कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों की मनरेगा मजदूर से ज्यादा स्थिति खराब है, सरकार विद्यालय बंद कर कंपोजिट मधुशाला खोल रही है। यूपी बोर्ड को बंद करने के फिराक में है। उन्होंने आरोप लगाया सरकार के एजेंट भारतीय बोर्ड का प्रचार प्रस...