प्रयागराज, जुलाई 19 -- न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के तत्वावधान में शनिवार को प्रदर्शनी लगाई गई। कक्षा पांच से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने भारत सरकार की भारतीय संविधान व्यवस्था व शिक्षण योजनाओं पर आधारित मॉडल और पोस्टर प्रस्तुत किए। विद्यालय की निर्देशिका रोमिला रस्तोगी ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को भारतीय व्यवस्था की समझ विकसित कराना, सामाजिक विधियों के प्रति रुचि जगाना एवं टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रबंधक रुझान रस्तोगी, शुभी रस्तोगी, प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव, विकास, श्रेया जायसवाल, आरती शुक्ला, तौसीफ इक़बाल सहित अभी शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन श्रेया जायसवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...