गाजीपुर, सितम्बर 13 -- सादात। स्थानीय बीआरसी पर चल रहा प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के आखिरी दिन शिक्षकों को अंग्रेजी पाठ्य पुस्तक 'संतूर' के शिक्षण उद्देश्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में एआरपी रविंद्र प्रताप यादव, नोडल सुधीर यादव और एआरपी सामाजिक विज्ञान नित्यानंद ने प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ इंटर डिसिप्लिनरी एप्रोच और भारतीय शिक्षा प्रणाली पर विस्तृत चर्चा किया। प्रशिक्षकों ने बच्चों में सुनने और बोलने के कौशल विकास पर गतिविधि-आधारित सत्र आयोजित किए। एनसीईआरटी की पुस्तक 'वीणा' और कक्षा तीन की अंग्रेजी पुस्तक 'संतूर' पर व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। शिक्षकों को शिक्षक डायरी भरने का तरीका बताने के साथ ही गणित मेले के आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम सिंह य...