रामपुर, सितम्बर 15 -- सराय गेट स्थित बाबा तुरैहा रामस्वरूप जी की समाधि पर रविवार को तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा कि आज हमारे समाज में पिछड़ेपन व बेरोजगारी का प्रमुख कारण बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नही देना है। इस अवसर पर बैठक में राजेश कुमार एडवोकेट, धर्म सिंह, विनोद कुमार तुरैहा, रामगोपाल तुरैहा पंडित जी, कमल कुमार मुन्ना, सरन लाल, भुवनेश चन्द्र तुरैहा एडवोकेट, विनेश कुमार, सुशील कुमार, मदन मोहन तुरैहा आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...