रांची, सितम्बर 10 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड की टांगर स्थित सोमा टाना भगत आदिवासी उच्च विद्यालय में बुधवार को शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का प्रकाश नहीं फैलाते, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में संस्कार, अनुशासन और मानवीय मूल्य भी स्थापित करते हैं। उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा हमारी संस्कृति की धरोहर है और विद्यार्थी यदि अपने शिक्षकों का सम्मान करेंगे तो निश्चित रूप से वे जीवन में सफलता और ऊंचाई हासिल करेंगे। इससे पहले प्रधानाध्यापक फउदा उरांव ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...