प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को फुलवारी स्थित बीएसएस एकेडमी के सभागार में हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सभी प्रबंधकों से कहा कि आज शिक्षा और शिक्षण संस्थान के हितों की रक्षा के लिए हम सबको एकजुट होकर आगे आना पड़ेगा। अपने स्वाभिमान, सम्मान, देश के नागरिकों को अच्छी और सुलभ शिक्षा मिल सके इसके लिए संघर्ष करना होगा। महामंत्री आलोक पांडेय ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में घटित कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम बच्चों को शिक्षित करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाकर शिक्षण संस्थानों की स्थापना और संचालन करते हैं। इसके अलावा संरक्षक केके दुबे, विनय द्विवेदी, सुरेश शुक्ल, राजेश यादव, डॉ. अजीज खान, सचिव लालमणि यादव, रवि शंकर भारद्वाज, प्र...