सहरसा, जून 15 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली गांव निवासी शिक्षक राजकुमार पासवान हत्याकांड का असली राज अब खुलने की उम्मीद है। हत्याकांड मामले में पटोरी निवासी संतोष कुमार चौधरी के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद इस चर्चित हत्याकांड का असली राज खुलेगा। शिक्षक हत्याकांड में मुख्य शुटर की गिरफ्तारी और फिर कई अन्य लोगों के नाम सामने आने के बाद हत्याकांड की गुत्थी उलझती गयी थी। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के द्वारा इस घटना में किये गये कार्य की आमलोगों ने सराहना की थी। शिक्षक राजकुमार की हत्या किसने और क्यों कि थी यह आज भी आमलोगों के बीच एक कौतूहल का विषय बना हुआ है। पीड़ित परिवार के लोग आज भी इस घटना को लेकर मर्माहत हैं। बिहरा थानाध्यक्ष न...