रुद्रपुर, जून 25 -- काशीपुरl साइबर ठगों ने एक शिक्षक को प्रॉफिट का झांसा देकर ट्रेडिंग के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए l पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मौ. सिंघान, घास मंडी निवासी दीनदयाल पुत्र स्व. तिलकराज वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। माह फरवरी-मार्च में उनके मोबाईल पर शादी.कॉम के नाम से फोन आया तथा ट्रेडिंग के लिए एक लिंक भेजा गयाl उक्त लिंक को ओपन करने के लिये लिखा गया था, जिसमें ट्रेडिंग करने पर पूर्ण रूप से उसका प्रोफिट सहित वापिस करने के लिये निर्देश थाlदीनदयाल ने बताया कि उन्होंने उनका एक खाता बनाया और कहा कि टेलीग्राम पर उस ऑर्डर को पूरा करने पर आपका सारा पैसा प्रोफिट सहित वापिस हो जायेगाl पहले उन्होंने 1000 रुपये डलवाकर 1300 वापिस कर दियेl बाद में उन्हें पूर्ण ...