आरा, जुलाई 20 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाना पुलिस ने शराब पीने के मामले में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक सहित तीन शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनकप्रिया के शिक्षक गंज गांव निवासी सिपाही लाल शर्मा के पुत्र रितेश कुमार शर्मा, कौलोडिहरी निवासी स्व पियर पासवान के पुत्र लक्ष्मण पासवान और महेंद्र सिंह के पुत्र सुरेन्द्र सिंह को शराब पीकर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...