सीतामढ़ी, मार्च 1 -- सीतामढ़ी। डुमरा के मध्य विद्यालय चकमहिला में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित की गई। इसमें शिक्षिका माला कुमारी के सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। हेडमास्टर रमेश कुमार ने अध्यक्षता की। वक्ताओं ने कहा कि पेशे से शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते, बल्कि वे जीवन भर शिक्षा का अलख जगाते रहते है। वक्ताओं ने शिक्षिका श्रीमती कुमारी को कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका बताते हुए विद्यालय संचालन में उनके योगदान की सराहना की। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार, जिला सचिव शिव शंकर पासवान, संयुक्त सचिव विपिन कुमार प्रसाद, राज्य उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, एचएम उमा शंकर प्रसाद, एचएम राकेश कुमार, पूर्व एचएम श्याम नंदन आजाद, शिक्षिका विमला कुमारी, कुमारी कंचन, खूशबू वर्मा, वंदना कुमारी ,रेखा देवी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...