कटिहार, दिसम्बर 6 -- मनसाही, एक संवाददाता अररिया कन्हौली स्थित मध्य विद्यालय की बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की निर्मम हत्या को लेकर आदर्श मध्य विद्यालय धनपाड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर के प्रधान शिक्षक उत्तम कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ इस तरह कुकृत्य करना निंदनीय हैं जहां शिक्षक दूर प्रदेश से आकर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। वहीं बेखौफ अपराधियों द्वारा सरेआम कत्ल कर देना बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आदर्श मध्य विद्यालय धनपाड़ा के शिक्षक सियाराम यादव ने कहा कि शिवानी की हत्या करने वाले अपराधियों को जब तक पकड़ा नहीं जाता तब तक हम शिक्षक समाज चुप नहीं बैठेंगे हमें...