महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपदीय कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के साथ संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ संघ की मजबूती के लिए प्रयास करें। जिला महामंत्री पवन कुमार शुक्ल ने कहा कि ज़िले स्तर की सभी समस्याओं का संकलन कर लिया गया है। शीघ्र ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में चयन वेतन मान , वेतन बहाली, ड्रॉप बॉक्स, एमडीएम में अधाधुंध जारी नोटिस पर रोक आदि मुद्दों को लेकर बात हुई। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष डॉ. गिरिंद्र नाथ मिश्र, जिला मंत्री अभय दूबे, जिला संयुक्त महामंत्री महेंद्र चौहान, जिल...