लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, लोहरदगा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाध्यक्ष मनी उरांव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर जिले के शिक्षकों से संबंधित समस्याओं पर वार्ता की। डीएसई को बताया गया कि जिले के शिक्षकों के वर्षों से लंबित ग्रेड तीन की प्रोन्नति और 31 दिसम्बर 2024 की वरीयता सूची के आधार पर 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रिक्त ग्रेड चार के पदों पर एक अप्रैल 2025 की तिथि से देय प्रोन्नति को शीघ्र देने की मांग की गई। यदि टेट उतीर्णता की अनिवार्यता संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा विगत एक सितम्बर 2025 के निर्णय की बात है, तो इस संबंध में अद्यतन एनसीटीई, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार या विभागीय स्तर से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं है। दूसरी ओर उक्त निर्णय के आलोक में हमारे संगठन अखिल झारखंड प्रा...