रांची, मार्च 19 -- ::::::अल्प मानदेय पर सबसे अधिक काम नीजी स्कूल के शिक्षकों को करना पड़ता :::::::::: शहर के नीजी स्कूल के शिक्षकों को काफी कम वेतनमान मिलता हैं। सबसे अधिक काम इन्हें ही करना पड़ता है। कभी-कभी पढ़ाने के दौरान कई बार शिक्षा पदाधिकारी या उनके कार्यलय से कोई न कोई जांच करने के लिए पहुंच जाते हैं। इस दौरान पढ़ाई भी कहीं-कहीं पर कई बार बाधा बनती है। ये जांच सरकारी स्कूल में भी होनी चाहिए। ताकि,वो भी अपने शिक्षा नीति में सुधार कर सकें। शिक्षक भी चाहते हैं कि उन्हें सरकारी शिक्षकों ही तरह ही सारी सुविधाएं और कुछ-कुछ लाभ मिलें। उन्होंने बताया कि उन्हें ही सबसे अधिक काम करना पड़ता है और वेतन भी काफी मिलती हैं। :::::::निजी स्कूल के शिक्षकों पर कार्य का अधिक दबाव:::::::::::::: निजी स्कूलों के शिक्षकों पर अक्सर काफी प्रशासनिक दबाव होत...