नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक संघ चुनाव को लेकर माहौल गरम है। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि 11 साल बाद होने वाला यह चुनाव शिक्षकों के हितों के समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगा। महासचिव अजयवीर यादव अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं, जबकि अध्यक्ष अरुण डेढा ने स्थाई और अतिथि दोनों शिक्षकों के लिए आवाज उठाने की प्रतिबद्धता जताई। दूसरी ओर, कृष्ण कुमार फोगाट भी इस पद के प्रमुख दावेदार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...