देहरादून, दिसम्बर 24 -- देहरादून। राज्य के शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के द्विवार्षिक चुनाव के लिए दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित निरंजन फॉर्म में खूब गहमा गहमी हो रखी है। सुबह से ही शिक्षक गण मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। उनके समर्थकों ने भी फार्म में डेरा डाला हुआ है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के लिए अलग-अलग बूथों पर मतदान चल रहा है। 1200 से अधिक डेलीगेट्स वोट डालेंगे। अध्यक्ष पद के लिए श्याम सिंह सरियाल ओर जयदीप रावत चुनाव मैदान में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...