गिरडीह, जनवरी 28 -- डुमरी। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को जामतारा मध्य विद्यालय प्रांगण में संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठनिक सुदृढ़ीकरण पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श करते हुए बीईओ-1 की होने वाले सेवानिवृत्ति विदाई समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। जबकि शिक्षकों के विभिन्न ग्रेडों पर प्रमोशन हेतु जिला के उच्च अधिकारी से वार्तालाप करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में रविन्द्र कुमार सिंह, सहदेव हांसदा, मंजू कुमारी, नीतु कुमारी, लवली कुमारी, मीरा देवी आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...