रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- रुद्रपुर। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत को ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी कि यदि अप्रैल के अंत तक मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो मई के पहले पखवाड़े में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संघ ने ज्ञापन में कहा कि 15 अप्रैल को समिति द्वारा शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए पत्र सौंपा गया था और 21 अप्रैल को प्रस्तावित धरने की पूर्व सूचना दी गई थी, लेकिन संगठन को प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई अथवा सूचना प्राप्त नहीं हुई, जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि संगठन छात्र हित और प्रवेशोत्सव को देखते हुए अप्रैल के अंतिम कार्यदिवस तक प्रतीक्षा करेगा, लेकिन यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक संघ जिलेभ...